दिल्ली के नबी करीम इलाके में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

दिल्ली के नबी करीम इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने चाकुओं से वार कर एक युवक बाली उर्फ बंसी की बेरहमी से हत्या कर दी। बंसी पालिक बाजार में कपड़े बेचने का काम करता था और विवाहित था, उसके परिवार में पत्नी और दस माह का एक मासूम बेटा है।

बंसी के बड़े भाई सोनू की युवकों से पुरानी दुश्मनी थी, जो स्कूटी खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद और एक युवती से विवाह को लेकर बढ़ गई थी। आरोपियों ने सोनू को मारने की साजिश रची थी, लेकिन वारदात के दौरान सोनू के बजाय बंसी उनके हत्थे चढ़ गया और उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए परवेश, पंकज और अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है और आगे की जांच जारी है।

परिवार ने आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। बंसी की पत्नी और मासूम बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment