युवक की पीट-पीटकर हत्या, झाड़ियों में फेंका दिया शव

नई दिल्ली। दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहाँ एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची वहां युवक का शव झाड़ियों में मिला। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। हाथ में टैटू गुदा मिला है। मंगलवार को पुलिस ने आसपास के सभी थानों से लापता रिपोर्ट की डिटेल वेरिफाई की। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Murder, पुलिसकर्मियों ने फिरौती के लिए एलआईसी एजेंट को मारा - two police  personnel allegedly killed a lic agent for ransom - Navbharat Times

पुलिस के मुताबिक, पीसीआर कॉल मिली कि कचरा पार्क फेज 2 शहजादा बाग में एक लड़के का शव पड़ा है। एसआई और कॉन्स्टेबल मौका-ए-वारदात वाली जगह पर पहुंचे। इंद्रलोक शहजादा बाग में काफी तलाश करने पर पार्क में कांटेदार झाड़ियों के बीच एक शव पड़ा था। पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। युवक की उम्र करीब 20-25 वर्ष के बीच है और वह लाल रंग की पूरी बाजू की शर्ट और नीले रंग की जीन्स पहने हुए था। मृतक के गले, चेहरे,पेट पर गंभीर चोट के निशान थे। मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर जाँच कराई गई। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली। कपड़ों से तो कुछ बरामद नहीं हुआ। मृतक के दाहिने हाथ पर तीन स्टार और RR टैटू गुदा हुआ था। मृतक की पहचाने की कोशिश की जा रही है। शिनाख्त होते ही वारदात को सुलझाने में मदद मिल सकेगी। अभी तक अंदेशा है कि लूटपाट का विरोध या किसी शक में युवक की हत्या की गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। आगे की जाँच जारी है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment