हरियाणा के 7 जिलों में 13 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) का निर्माण किया जाएगा

चंडीगढ 
हरियाणा के 7 जिलों में 13 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 54 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट दे दिया गया है। हरियाणा में PHC बनने से आसपास के क्षेत्रों की 4 लाख से लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसमें फतेहाबाद के नेहला, भिवानी के बामला व बलियाली, सिरसा के भुर्टवाला, चरखी दादरी के छाप्पर, पानीपत के बराना, फरीदाबाद के जसाना, महेंद्रगढ़ के सिरोही बहाली, धनौंदा बायल, बामंसबास नूह, बिगोपुर व पाली में PHC का निर्माण कराया जाएगा।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment