बदमाशों का आतंक इस कदर छाया हुआ हैं कि अब वे न दिन देखते हैं और ना ही रात, बस आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे देते हैं। कुछ ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना बिहार की राजधानी पटना से सामने आई हैं। जहां बाइक सवार दो अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया।
मृतकों की शिनाख्त नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी बेटी संथाली के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति की पहचान महालक्ष्मी के पति धनंजय के रूप में हुई ,जो इलाजरत हैं। यह घटना सोमवार की हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना बिक्रम के आलमगंज थाना क्षेत्र का हैं। जब एक महिला और उसकी बेटी को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात अर्फाबाद नहर के पास करीब 9:15 बजे के आसपास घटी।
पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर अज्ञात थे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की कार्रवाई जारी हैं।