दिल्ली में प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण बढ़ रहे है हालंकि इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री कई बैठक कर चुके है वही बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री लगातार बैठकें कर रहे है और नई-नई पाबंदियों को लागू कर रही है। अब दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऑड ईवन नियम को लागू करने का फैसला लिया है। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उच्चर स्तरीय बैठक हुई थी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अभी जो स्थिति बनी हुई है, उससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में हालात ठीक होंगे। क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि छह और सात तारीख को हवा की गति थोड़ी बढ़ेगी। जिसकी वजह से ये जो जमाव जम गया है, उसमें परिवर्तन होगा। ज्यादातर टीमों को फिल्ड में उतारा गया है। क्योंकि ज्यादातर प्रतिबंध गाड़ियों पर लगाए गए हैं। हवा में सुधार हुआ है। प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान लागू किया था। जिसका प्रदूषण पर कुछ खास असर दिखा नहीं हालंकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते एक्यूआई के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। बैठक के बाद उन्होंने बताया था कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे। दिल्ली में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं। उन्होंने कहा कि यहां विशेष टीमों को तैनात किया जा रहा है।
हालंकि जिस तरह से प्रदूषण में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है ये दिल्ली के लोगो के साथ साथ बच्चो के जीवन और पढाई पर भी असर डाल रहा है।