दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉल स्प्रूफिंग के जरिये ठगी करने वालो 4 आरोपियों को पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक इन ठगो ने बड़े अधिकारिओ के आलावा एक प्रदेश के मुख्यमंत्री के दफ्तर से स्प्रूफिंग के जरिये कॉल किआ था इसके आलावा एक नेता से 2024 के चुनावो में टिकट दिलाने का झांसा दे कर 50 लाख रुपए एडवांस में भी ले लिए थे।
इसके लिए वह एक स्प्रूफिंग मोबाइल एप का इस्तेमाल करते थे। पहले तो वह वेब साइट की मदद से बड़े बड़े अधिकारिओ और नेताओ का नंबर निकल लेते थे और फिर जिसे चाहे उसे कॉल कर देते थे। जिसको भी वो कॉल करते थे उन्हें मुख्य मंत्री कार्यालय का नंबर ही शो होता था
पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पता चला की ठगो ने एक नेता को विश्वास में लेकर उन्हें 2024 में लोकसभा में टिकट दिलाने का झांसा दे कर नेता से 50 लाख रुपय एडवांस के तोर पर ले लिए। पहले तो ठगो ने इन पेसो
को क्रिप्टो करंसी में बदला और फिर उन पेसो को अपने वॉलेट में सैफ कर लिया। पुलिस को उनके वॉलेट में 59000 अमेरिकी डॉलर मिले जिसे पुलिस ने सीज कर दिया
इनकी शिकायत एक सरकारी अधिकारी की तरफ से की गई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज किआ और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस की करवाई में चार आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गई 22 साल के हिमांशु सिंह ,मोहन लाल परेरा ,दशरथ मकवाना और नरेश कुमार। पुलिस ने इन पर आईपीसी की धरा 166 c और आपराधिक साजिश की धरा 120B समिट कई धराये लगाई है