आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को ईडी के अधिकारीओ को मानहानि का नोटिस भेजा है बताया जा रहा है की कि संजय सिंह ने आबकारी नीति मामले के आरोपपत्र में ‘फर्जी’ तरीके से उनका नाम शामिल करने को लेकर ये नोटिस ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी जोगेंदर को भेजा है।
संजय सिंह ने अधिकारीओ से 24 घंटे के अंदर माफ़ी मांगने को कहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने क़ानूनी करवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।नोटिस में संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी मामले में चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला गया, जबकि किसी गवाह ने मेरा नाम ही नहीं लिया है।
आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया है। मेरे खिलाफ कहीं गवाह और सुबूत तक नहीं हैं फिर भी मेरा नाम आबकारी मामले में डाल दिया। षड्यंत्र के तहत ईडी ने मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है।