June 11, 2023 6:53 am

छोटी – सी बात को लेकर ,बर्फ तोड़ने वाले सुआ से उतारा मौत के घाट

 

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में ब्रस्पतिवार को एक 33 वर्षीय युवक की बर्फ तोड़ ने वाले सुआ को घोप कर हत्या कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान वीरू के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है।

ब्रस्पतिवार सुबहे करीब सात बजहे गोविंदपुरी के मछली बाजार के पास बर्फ तोड़ने वाले सुआ से घोंप कर बदमाशों द्वारा युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार ने बताया कि वीरू अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था जिसके छोटे-छोटे तीन बच्चे व पत्नी है।

वीरू पेशे से एक निजी ड्राईवर था। वीरू सुबह अपने ड्यूटी के लिए निकला था, तभी गोविंदपुरी इलाके के मछली मार्केट के सामने किसी व्यक्ति से उसकी बहस हो गई जिसके बाद आरोपित ने वीरू पर बर्फ तोड़ने वाले सुआ से हमला कर दिया।

वारदात में वीरू लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और आरोपित मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा वीरू को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket