गोरखनाथ थाने से बमुश्किल सौ कदम की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम गैस कटर से काटकर 7.43 लाख रुपये चोरी कर लिए गए. रविवार को घटना के बारे में पता चला. डाग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट यूनिट की मदद से पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हैरत की बात ये है कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटने के पहले वहां लगे दोनों सीसी कैमरे पर काला पेंट लगा दिया था.
एसबीआई के एटीएम में चोरी की यह घटना पहली नहीं है. करीब सात साल पहले सिविल लाइन्स के हरिओम नगर चौराहा पर लगे पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़कर चोर 10 लाख रुपये निकाल ले गए थे. इस घटना का आज तक पर्दाफाश नहीं हो पाया. पांच साल पहले प्रशांत टावर स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा डालने वाले कर्मचारियों ने ही चोरी की थी. लेकिन, वे पकड़ लिए गए थे.
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके के सोनौली रोड पर ये घटना घटी है. इस रोड को नेपाल रोड के नाम से भी जाना जाता है. गोरखनाथ मंदिर के पूरब सड़क पर एबीआई बैंक की शाखा है. यहीं पर ये एटीएम लगा हुआ है. रविवार को दोपहर में रुपये निकलने पहुंचे युवक ने एटीएम टूटा देखकर 100 नंबर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद गोरखनाथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पहुंचने के बाद बैंक प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.
घटना को अंजाम देने के पहले एटीएम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने काला पेंट लगा दिया था. जिससे चोरी की घटना रिकार्ड नहीं हो पाई है. बैंक के अधिकारी और पुलिस को भी इस कारण सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाई. शुक्रवार को बैंक बंद होते समय एटीएम में 11.20 लाख रुपये थे. रविवार की रात अंतिम निकासी के बाद 7.43 लाख रुपये बचे थे. इस मामले में पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि एटीएम में रुपए भरने वाले और उसे संचालित करने वालों के साथ बैंक के किसी कर्मचारी की इसमें कहीं मिली भगत तो नहीं है.
छानबीन में पता चला कि रविवार की रात 12 बजे के करीब एटीएम से अंतिम बार दो ट्रांजेक्शन हुआ था. एक बार पांच और तत्काल बाद 15 सौ रुपये निकाले गए थे. इसके बाद एटीएम से कोई निकासी नहीं हुई. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने रात में ही घटना को अंजाम दे दिया है. लेकिन, इसकी जानकारी रविवार को सुबह हो पाई.