May 28, 2023 11:17 am

दिल्ली के बुराड़ी में हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को मारी गोली

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी पर गोली मारी गई। कुछ बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के होंसले बुलंद है। कहीं न कहीं से गोलीबारी की खबरे आती रहती है। ऐसी एक मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके से आया जहाँ बदमाशों ने ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और फिर हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मार दी. घायल दंपति को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल रात के खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान दो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद दोनों पति -पत्नी लहूलुहान हो गए।

गोली की आवाज़ सुनते ही लोग वहां मौके से पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है की आख़िरकार किस कारण से गोली मारी गई।

Leave a Comment

ताज़ा ख़बरें
विज्ञापन बॉक्स
Live Cricket