दिल्ली पुलिस ने लोगो से साढ़े तीन करोड़ रूपए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह लोगो को पहले कुछ फिल्मों का ट्रेलर दिखाता फिर उनसे अपनी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने को कहता और इस प्रकार यह गिरोह ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। लोगों को यह झांसा दिया जाता था की 11 महीने में उन्हें दोगुनी रकम मिलेगी। इसके बाद यह गिरोह लोगों के फ़ोन उठाना बंद कर देता था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रमोद नागर नाम के एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। प्रमोद फिल्मों के ट्रेलर दिखाकर लोगों के साथ ठगी किया करता था। इस अपराध में उसके साथ 2 और अपराधी भी शामिल है,जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रमोद अपनी कंपनी के नाम पर इवेंट ऑर्गेनाइज़ करवाता। वहां पर कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखता फिर 11 महीने में रकम दोगुनी करने का लालच देता। लोग उसके झांसे में आकर लाखों का पैसा उसकी कंपनी में इन्वेस्ट करते थे। जब वे 11 महीने बाद उसे कॉल करते तब कोई भी उनके कॉल नहीं उठता था या फिर नंबर बदल लेता ताकि कॉल कनेक्ट न हो सके।
जानकारी के मुताबिक,दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कई लोगों ने धोखादड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी।