दिल्ली पुलिस द्वारा एक बेहद ही अच्छा कदम गया है जिसमें दिल्ली पुलिस इंटरैक्टिव वीडियो के माध्यम से पूरे देश में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।
यह कदम दिल्ली हाईकोर्ट की पहल पर उठाया गया। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ऐसे वीडियोस बनाएगी जिनके द्वारा लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होंगे। दिल्ली पुलिस साइबर बुलिंग,फोटो के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता ,धमकी भरे मेल और व्यक्तिगत सूचनाएं लीक होने के मामले में इंटरएक्टिव वीडियो के माध्यम से जागरूक करेगी। इसके जरिये छोटे बच्चों को भी बताया जाएगा की इन सब हालातों उन्हें क्या,कब और कैसे करना है।
खास बात ये है की पूरे देश में इंटरएक्टिव वीडियो पहली बार बनाई गई है।
स्पेशल सेल की आईएफएसओपुलिस उपयुक्त प्रशांत गौतम ने बताया की दिल्ली समेत देश में बच्चों के साथ अन्य लोग साइबर बुलिंग ,फोटो आदि से छेड़छाड़ ,धमकी भरे मेल,व्यक्तिगत सूचनाएं सोशल मीडिया पर लीक होने व अनजान व्यक्ति से बात करने के शिकार हो रहे है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंटरएक्टिव वीडियो का सहारा लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया की इन वीडिओ से बच्चों को उनकी सोच के अनुरूप जागरूक किया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट में साइबर बुलिंग और ऑनलाइन लुटेरा पर बनी दो वीडियो जारी की है। दो वीडियो और बना ली गई है और इन्हें जल्द ही जारी किया जाएगा।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कहा था कि वह साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यकम चलाना चाहते हैं। इस पर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आईएफएसओ को निर्देशित किया। आईएफएसओ ने इंटरएक्टिव वीडियो बनाई हैं। हाईकोर्ट ने इसके लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की है।