गाजियाबाद। हाल के दिनों में गर्मी के चलते आग लगने के कई हादसे सामने आए है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में टेंट की दुकान में आग लगने की सूचना सामने आइ है। सोमवार तड़के लोनी में एक टेंट की दुकान में आग लग गई। आपको बता दे कि आग इतनी भयंकर थी कि लोग जान बचाने के लिए माकन की छत से कूद गए, जबकि इस हादसे में दो महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई। महिलाओं की पहचान 32 साल ममता और 55 साल भरतो देवी के रूप में हुई है।
लोनी बॉर्डर थाना इलाके के लाल बाग कॉलोनी में सतीश टेंट हाउस के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ है। टेंट हाउस की दुकान में सोमवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के ऊपर बने मकान में भी आग फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।
उससे पहले ही आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान आग की लपटों में घिरे परिवार के 4 से 5 सदस्यों ने किसी तरह छत से कूदकर जान बचाई। जबकि दो महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई।