निजी दुश्मनी के पीछे कार मे गोली मार कर की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ से एक चौका देने वाली वारदात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यहाँ कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी अभी घटना स्थल से फरार है और आरोपी की तालश अभी जारी है।

पीड़ित की पहचान टीलू के रूप मे हुए है जिनकी आयु (35) साल है , पीड़ित गालिबपुर के निवासी है। फ़िलहाल वारदात के कारण का पता अभी नहीं चला है पुलिस का कहना है की मामला निजी दुश्मनी का लग रहा है , पुलिस अभी सभी एंग्लो से जांच कर रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment