शास्त्री नगर के 5 मे से 4 वाटर प्लांट विधायक ने करवाए सील

एम ब्लॉक मे अपने चहते आशु का वाटर प्लांट क्यों बचवाया विधायक ने?

सदर बाजार विधायक की निजी शिकायत पर पानी के चार कूलिंग प्लांट किए गए सील। 

जहां दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली वालों को स्वच्छ व निरंतर पानी देने में असफल है वही पानी की जरूरतों को पूरा करने वाले क्षेत्र के कई कूलिंग प्लांट में से 4 वाटर कॉलिंग प्लांटों को आज मंगलवार सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के अंतर्गत आने वाले एसडीएम कोतवाली द्वारा सील कर दिया गया  हैं।

यह चारों प्लान एल, ई, ई2 ब्लॉक में चल रहे थे  जबकी एम ब्लॉक मे विधायक ने अपने चहते आशु का वाटर प्लांट विधायक ने एसडीएम को फोन कर सील होने से बचवा लिया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह वाटर कूलिंग प्लांट सदर विधायक की शिकायत पर सील किए गए हैं। जबकि विधायक महोदय के सानिध्य में अर्थात उनके खुद का एक बड़ा वाटर प्लांट आनंद पर्वत की तीन नंबर गली में चल रहा है।

ज्ञात रहे बीते साल भी शास्त्री नगर में पूर्व निगम पार्षद के भाई ने भी वाटर प्लांट लगाया था और उस वाटर प्लांट का काम धंधा चलाने के मकसद से शास्त्री नगर के तीन वाटर प्लांट को सील करवाया दिया गया था ताकि उनका खुद के प्लांट का ही पानी बिके।

  • शास्त्री नगर, किशन गंज व आनंद पर्बत मे ये चर्चा जोरों पर है की आज की कार्यवाहीका मकसद भी ये तो नहीं की विधायक के खुद का आनंद पर्वत के एक वाटर प्लांट चलवाने के लिए तो शास्त्री नगर के 4 वाटर प्लांट तो सील नहीं करवाए गए?

ऐसे मे कई प्रशन खड़े होते है कि क्या सरकारी मशीनरी का प्रयोग विधायक खुद के लाभ के लिए कर सकता है? जबकि कई स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर बाजार विधायक तो बीते 9 सालों से ही लोगों कि शिकायते करने मे माहिर रहे है और यदि अब उन्होंने खुद के वाटर प्लांट को चलवाने मे अन्य प्लांट सील करवाना बड़ी बात नहीं है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment