पश्चिम दिल्ली के मोती नगर में 4 नाबालिक बच्चो से अप्राकृतिक यौन शोषण का मामला सामने आये है। मोती नगर के बसई दारापुर में एक युवक (मो ताज) जो कुछ नाबालिक लड़को को नशीली पदार्थ खिला कर अश्लील हरकत करता था।
हालंकि जब भी बच्चे उस व्यक्ति के साथ जाने से माना करते तो बच्चो को चाकू दिखा कर डरता था। तो बच्चे भी दर से कुछ बोल नहीं पाते थे और धीरे धीरे उस व्यक्ति की मन बदलने लगा और एक के बाद एक करते करते चार नाबालिक बच्चे उसका शिकार हो गए। दिल्ली अप टू डेट की टीम से बातचीत करते हुए परिवार वालो ने बताया। पिछले 2 महीने से हमारे बच्चो के साथ गलत काम कर रहा था हालंकि हमलोगो को पता नहीं था।