नई दिल्ली। सिटी सदर पहाड़गंज जोन के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर वार्ड-70 में बीते 6 महीनों में बिल्डिंग निर्माण में भारी तेजी आई है। इस वार्ड में स्वराज सिंह के जे.ई. बिल्डिंग बनकर आने के बाद तो इस वार्ड में बिल्डिंग निर्माण के कामों में बाढ़ सी आ गई है।
जे.ई. बिल्डिंग स्वराज की दबंगई जमकर हो रहा है अवैध निर्माण घूस की मोटी रकम की उगाही।
