नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के सामने रविवार को दोपहर में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित छात्र की पहचान स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग में राजनीति विज्ञान के प्रथम वर्ष के निखिल चौहान (19) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12:30 बजे निखिल कॉलेज गेट से बाहर निकल रहा था उसी वक़्त आरोपी अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुँचा। एक चाकू लगने के बाद निखिल ने भागने की कोशिश की लेकिन वह गिर गया। दोस्तों ने निखिल को अस्पताल पहुंचाया , जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गई। दोस्तों ने साउथ कैंपस पुलिस को जानकारी दी कि कॉलेज के छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी इसी कारण से उसका झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान राहुल (19) और हारून (19) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता संजय चौहान ने इस मामले को रंजिश बताया है। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि निखिल की कोई प्रेमिका थी और बदसलूकी का विरोध करने पर झगड़ा हुआ था। उनका कहना ये है कि एक सप्ताह पहले निखिल के दोस्त से आरोपी छात्र का झगड़ा हुआ था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। निखिल यूट्यूब पर गाने की वीडियोस बनाता था जिसमे वह अभिनय करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले को हर एंगल्स से देखने की कोशिश कर रही है।