दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए, CM केजरीवाल ने LG से कि इस्तीफे कि माँग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच आरोप -प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सीएम अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 24 जून शनिवार को प्रगति मैदान टनल के अंदर कारोबारी से हुए लूट का सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने एलजी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, एलजी को इस्तीफा देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाए जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है ।

After asking Delhi CM Kejriwal to sign files, L-G Saxena directs education department officials to do same | The Indian Express

बता दें कि कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार चार बदमाश उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल रोककर पैसों से भरा बैग छीन लिया। जानकारी के अनुसार गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने चांदी के आभूषण का कारोबार है। वह शनिवार दोपहर को कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। उनके साथ में साथी जितेंद्र पटेल भी था। वह लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले। प्रगति मैदान से टनल में प्रवेश किया उन्हें इंडिया गेट की तरफ निकलना था तभी उनके साथ ये हादसा हुआ।

 

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment