नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े हुई लूटपाट मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस ने लूटपाट में शामिल होने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर शाम एक बयान जारी कर बताया था कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया था, बाकी संदिग्धों की भी पहचान कर ली गयी थी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे थे। पुलिस बचे हुए दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इंडिया गेट व रिंग रोड को जोडऩे वाली प्रगति मैदान टर्नल में हथियारबंद बदमाशों ने बहते ट्रैफिक के बीच बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया उससे लग नहीं रहा था कि उनके अंदर कोई डर है। बदमाशों ने ओवरटेक कर कैब रूकवाई और कैश से भरा बैग लूटकर ले गए। बदमाशों ने कुछ ही सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन CCTV की सहायता से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 2 बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने कैब को रुकवाया और पिस्टल दिखाकर बैग लूट ले गए। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।