चेकिंग देख चोरी की स्कूटी से भागने लगा युवक, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जाफराबाद थाना पुलिस की टीम ने चोरी और स्नैचिंग में शामिल एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुए है।
उत्तर पूर्वी जिले की जाफराबाद पुलिस दिल्ली में सड़क अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी में जाफराबाद पुलिस मध्यरात्रि गोंडा चौक के पास विकेट पर वाहनों की चेकिंग अभियान में लगी हुई थी, तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो स्कूटी पर जा रहा था। व्यक्ति पुलिस को देखकर लगा। पुलिस को शक हुआ तो उसके बाद पुलिस ने पीछाकर उसे पकड़ लिया।

Bhopal Crime News: पुलिस को देख लिया यू-टर्न पकड़ा तो चोरी की निकली स्कूटर - Bhopal Crime News Police saw take U turn when caught the scooter turned out to be stolen

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटनदार चाकू एक मोबाइल और एक चोरी स्कूटी बरामद की गई है। पकड़े गए युवक की पहचान सोहेल उर्फ काला के रूप में की गई, जो मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार इस आरोपी पर पहले भी स्नैचिंग जैसे मामले लगे हुए हैं। आरोपी नशे की लत को दूर करने के लिए इस तरीके की वारदातों को अंजाम दिया करता था। फिलहाल पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रात को थाना जाफराबाद के हेड कांस्टेबल गुलाब, कविंदर, कॉन्स्टेबल सौरभ और मनीष घोंडा चौक के पास पिकेट पर वाहनों की जाँच कर रहे थे, इसी दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति को जाँच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने और तेजी से भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मचारियों ने सतर्कता से उसका पीछा किया और उसे धरदबोचा। आरोपी सोहेल काला को पहले स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 03 मामलों में शामिल पाया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment