कट्टर हिंदू का स्टीकर लगाने पर पड़ोसी ने की पिटाई, न हटाने पर जमकर पीटा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहाँ पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई क्युकी उसने अपनी बाइक पर कट्टर हिंदू का स्टीकर लगा रखा था। एक स्टीकर लगाना एक युवक को इतना भरी पड सकता है ये उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे स्टीकर हटवाने की धमकी दी थी। स्टीकर नहीं हटाने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक को तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित की की पहचान कमल के रूप में हुई है। कमल अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहता है। वह मेडिकल के सामान की डिलीवरी करता है। उसने अपनी बाइक पर कट्टर हिंदू का स्टीकर लगाया है।

JAI SHREE  RAM,HANUMANJI,BAGRANGBALI,PRABHUSHREERAAM,HINDUGODS,TEMPLE,SANATANDHARM,BJP,HINDU,STICKER,CAR&BIKE,BUMPER,FUEL  TANK,रविवार रात 11 बजे पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। एफ ब्लॉक के पास ललित ने उसे पकड़ लिया और धमकाते हुए कहा कि स्टीकर नहीं हटाया है। आज तुम्हें सबक सिखाते हैं। उसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। रविवार रात 11 बजे पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। एफ ब्लॉक के पास ललित ने उसे पकड़ लिया और धमकाते हुए कहा कि स्टीकर नहीं हटाया है। आज तुम्हें सबक सिखाते हैं। उसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment