दिल्ली के जनकपुरी इलाके में धंसा सड़क का बड़ा हिस्सा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके से एक खबर आ रही है। घटना पश्चिमी दिल्ली की है जहाँ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिस के कारण इलाके में यातायात प्रभावित हो गया। जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना मंगलवार रात को हुई। दुर्घटना को रोकने के लिए घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। गुफा के जैसा दिखने वाले गड्ढे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे भी इस गड्ढे के बारे में जानकारी मिल रही है, वह इसे देखने पहुँच रहा है। सड़क के बीच में इतना बड़ा गड्ढा होने की वजह से आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

A hole in the centre of Delhi: When a large portion of road caved-in | Delhi  News - Times of Indiaपुलिस के अनुसार, इलाके की समय पर घेराबंदी कर दी गई और किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली। संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि मरम्मत करायी जा सके। जनकपुरी में जिस सड़का का हिस्सा धंसा है, वह अति व्यस्त सड़कों में से एक है। मुख्य सड़क के एक बड़े हिस्से के धंसने के बाद राहगीरों में हताहत फ़ैल गई। बता दें कि बारिश के बाद जल जमाव की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा भी नहीं है कि दिल्ली में सड़क धंसने की यह पहली घटना है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।सूचना के अनुसार सड़क धंसने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment