राजधानी दिल्ली के रानी बाग इलाके में पंजाब के एक सर्राफा कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर सुनार से 10 किलो सोना लूट लिया। जिसकी बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
लुधियाना पंजाब के एक ज्वेलर के कर्मचारी से जालसाजों ने रानीबाग इलाके में दस किलो सोना लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया। उन लोगों ने कर्मचारी को दस्तावेज लेकर विभाग के कार्यालय में आने के लिए कहा। मालिक के जीएसटी कार्यालय जाने पर ठगी की जानकारी मिलने पर रानी बाग थाने में इसकी शिकायत की गई।