अपनी प्रेमिकाओं से शादी करने के बाद उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने वाले वर्कशॉप मालिक और मैकेनिक को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपने वर्कशॉप में आने वाले वाहनों में लगने वाले कलपुर्जे के लिए उसी मॉडल के वाहन चोरी करते थे और फिर चोरी के वाहन का स्क्रैप करवाकर उसके कलपुर्जे उस वाहन में लगाते थे। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर स्क्रैप डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात कार, होंडा सिटी कार का एक स्क्रैप इंजन और दो स्कूटी बरामद की है
Girlfriends की जरूरतों ने बनाया चोर
