नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग इलाके में मंगलवार दोपहर को एक इमारत गिरने की खबर आई। इमारत गिरने से महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है।
इस हादसे के बाद मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका है। घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबित, अरिहंत नगर में स्थित एक खाली इमारत में कंक्रीट का शेड गिरने से एक 30 वर्षीय महिला और उसके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आगे की जाँच अभी जारी है।