नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने झपटमारी करने वाले दो अलग-अलग गिरोह का पर्दाफाश कर चार झपटमारों को पकड़ा है। साथ ही एक हत्या का आरोपी भी पकड़ा गया है। दोनों ही गिरोह तीन -तीन लाख रुपये की केटीएम बाइकों से नई दिल्ली जैसे सुरक्षित इलाके में झपटमारी करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो केटीएम बाइक, आईफोन-14 प्रो समेत दो छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान विशाल (25), तुषार उर्फ शरवान (24), हिमांशु, सुजल व एक 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है। नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने बताया कि काली बाड़ी निवासी कविता सुनार 22 जुलाई को रात 10 बजे अपने मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर की केटीएम बाइक पर दो बदमाश वहां आए और उसका मोबाइल छीनकर ले गए। इंस्पेक्टर संजय शर्मा की देखरेख में एसआई दलजीत व एएसआई राजेश कुमार की टीम ने मुल्तानी ढांडा, पहाड़ गंज निवासी विशाल और मोतिया खान, अलाउद्दीन बागीची निवासी तुषार उर्फ शरवान को मध्य दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह भगवान दास रोड पर एक व्यक्ति से 28 जुलाई की रात 10 बजे केटीएम ड्यूक बाइक पर आए दो बदमाशों ने आईफोन-14 प्रो फोन छीन लिया था। जिले के स्पेशल स्टाफ प्रभारी संजय शर्मा की देखरेख में एसआई प्रवीण व एएसआई बिजेंदर सिंह की आरोपियों की तलाश कर रही थी। जांच के बाद टीमने बुलंदशहर, यूपी से 17 वर्षीय किशोर को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी हिमांशु को सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी हिमांशु के आवास पर छापेमारी करते समय उसके घर से हत्या के आरोपी सुजल (20) को भी गिरफ्तार किया। सुजल भगोड़ा घोषित हो चुका था।
सड़क पर मोबाइल रखकर लूटा
नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर मोबाइल फोन रखकर बदमाशों ने टेंपो चालक और उसके हेल्पर को लूट लिया। मोबाइल को देखकर चालक ने टेंपो रोक दिया, इसी दौरान झाड़ियों से निकले बदमाशों ने चाकू मारने की धमकी देकर उनसे नकदी व मोबाइल लूट लिए। सोनीपत के गांव कामी के रहने वाले टेंपो चालक संजय ने पुलिस को शिकायत दी है कि 30 जुलाई की रात एक बजे वह अपने हेल्पर हैप्पी के साथ ब्रेड सप्लाई करने के लिए सोनीपत से रोहिणी जा रहा था। शाहपुर गांव के पास सड़क पर मोबाइल पड़ा देखा। वह टेंपो रोक कर नीचे उतरा, इतने में चार बदमाश घेर लिया। उन्होंने हजारों रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए और फिर से झाड़ियों में घुस गए।
मॉडल टाउन में बाइक सवार को लूटा
मॉडल टाउन में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का बैग लूट लिया। बैग में दस्तावेज और कुछ रुपये थे। पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। समयपुर बादली निवासी प्रवीण निजी कंपनी में फील्ड बॉय है। सोमवार रात पुलिस को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से प्रवीण को गोली मारकर लूटपाट की सूचना मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को प्रवीण ने बताया कि वह चांदनी चौक में मालिक रितेश जैन को कागजात देकर जा रहा था। उसके पास एक बैग था। मॉडल टाउन में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोका और पिस्टल के बल पर बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उसके हेलमेट में लगी और वह गिर गया।