अमित शाह पहुंचे ग्रेटर नोएडा, अभियान के तहत चार करोड़वां पौधा लगाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के सुत्याना गांव के पास स्थित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने चार करोड़वां पौधा लगाया। अमित शाह सीआरपीएफ के आठ विभिन्न परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का भी ई-उद्घाटन करेंगे। उनके दौरे के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारिक दिन भर तैयारियां में जुटे रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। तीन साल पहले हमने तय किया था कि दिसंबर 2023 से पहले हम पांच करोड़ वृक्षों को लगाएंगे और वृक्ष बनने तक इनका ख्याल रखेंगे। जिस समय 50000000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था उस समय लोग कहते थे कि कैसे पूरा होगा, लेकिन आज मुझे भरोसा हो गया है कि हम बहुत जल्द लक्ष्य पूरा करेंगे। इस केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल ने कोरोना कल से लेकर देश की जनता के हर संकट पर साथ दिया, खड़ा रहने का जज्बा दिखाय।

साथ ही उन्होंने कहा कि आज परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल एबी तारापोर का जन्मदिन है। शहीद तारापोर ने देश की रक्षा के लिए न केवल सर्वोच्च बलिदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-अभी अंडमान निकोबार में स्थित एक द्वीप को शहीद तारापोर का नाम देकर उनको सदा लोगों की स्मृति में जीवित रखने का काम किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वर्ष 2020 से 2022 में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। इस वर्ष सीआरपीएफ के लिए 1.5 करोड़ पौधारोपण का सामूहिक लक्ष्य रखा है। लक्ष्य पूरा होने पर पौधारोपण की संख्या पांच करोड़ हो जाएगी। अमित शाह शुक्रवार ने ग्रेटर नोएडा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में चार करोड़वां पौधा लगाकर अभियान को आगे बढ़ाया। अहम है कि 12 जुलाई 2020 को गृह मंत्री ने यह अभियान शुरू किया था।

 

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *