G-20 : राधा-कृष्ण, हनुमान संग भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान

दिल्ली : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को भगवान गौरी-शंकर, सीता-राम, राधा-कृष्ण और हनुमान के साथ भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। पुल व दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र बनवाए गए हैं। देवी-देवताओं के चित्रों के माध्यम से उनके संदेश व गतिविधियों के बारे में आसानी से अवगत हुआ जा सकता है। इसके अलावा देेश के पारंपरिक नृत्यों से भी रूबरू कराया जाएगा। डीएमआरसी ने भी अपने कई स्टेशनों पर चित्रकारी कराई है। एनडीएमसी ने भी जगह-जगह चित्रकारी करवाई है।

विकसित देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को विकासशील भारत की राजधानी दिल्ली में अपने देश जैसी तस्वीर दिखाई देगी। उनको एयरपोर्ट से होटलों और वहां से सम्मेलन के आयोजन स्थल व राजघाट और अन्य स्थानों पर जानेे व आने के दौरान भारत की संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। दरअसल केंद्र और दिल्ली सरकार के सभी विभागों ने दिल्ली की विश्वस्तरीय राजधानी के तौर पर तस्वीर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सरकारी इमारतों पर तिरंगा लाइट
एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को स्ट्रीट लाइट से जगमग कर दिया है। राष्ट्रीय त्योहारों के अवसरों की तरह जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भी सरकारी बिल्डिंगों पर तिरंगा लाइट लगाई है। एक हजार से अधिक पेड़ों को भी आकर्षित लाइटिंग से सरोबार किया है।

सड़कें नए सिरे से बनवाईं
केंद्र सरकार के रेलवे व एनडीएमसी, दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के अलावा डीएमआरसी ने नई दिल्ली इलाके को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए अनेक योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए नई दिल्ली इलाके की सड़कें नए सिरे से बनवाई हैं। फुटपाथ का निर्माण व मरम्मत करने के साथ-साथ नई रेलिंग लगाई है। सड़कों के किनारे व मध्य बड़े बंजर इलाके से मलबा हटाकर उसे समतल करके हरियाली से सराबोर कर दिया है। एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी ने आयोजन स्थलों, होटलों व अन्य प्रमुख स्थानों से जुड़ीं सड़कों के किनारों व उनके मध्य ही नहीं, बल्कि फुटपाथ पर भी हरियाली की है।

मूर्तियां और फव्वारे लगाए
एनडीएमसी व पीडब्ल्यूडी ने कई चौराहों और सड़कों के किनारे पत्थरों से बनीं विभिन्न आकर्षित मूर्तियां लगाई हैं। पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली गेट चौराहे पर रथ का पहिया भी स्थापित किया है। चौराहों पर फव्वारे भी लगाए हैं। एनडीएमसी ने कनाॅट प्लेस में पांच स्थानों और सरदार पटेल मार्ग पर सात फव्वारे स्थापित किए हैं। सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल के बाहर पीडब्ल्यूडी ने तीन बड़े फव्वारे स्थापित किए हैं। दिल्ली गेट के चौराहे पर दो फव्वारे लगाए हैं। राजघाट चौराहे पर भी तीन फव्वारे लगाए हैं।

6.75 लाख गमलों से सजेंगी सड़कें
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सड़कों को 6.75 लाख गमलों से सजाया जाएगा। इन गमलों में सजावटी फूल और पत्ते के पौधे लगाए गए हैं। आयोजन से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने सरदार पटेल मार्ग पहुंचकर सड़क को हरा-भरा करने की पहल की जांच की। दिल्ली में सम्मेलन के लिए कुल 61 सड़कों को चुना गया है। एलजी कार्यालय के मुताबिक, उपराज्यपाल की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें उन एजेंसियों की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए जो विशिष्ट संख्या में अपनी नर्सरी से पौधे-गमले खरीदने का काम करेंगे। इन्हें खरीदने के लिए पांच विभागों-एजेंसियों के बीच समन्वय हुआ।चयनित 61 सड़कों पर 4.05 लाख गमले पहले ही लगाए जा चुके हैं।

सौंदर्यीकरण के साथ पुलिस का सहयोग करेंगे आरडब्ल्यूए
जी-20 सम्मलेन के मद्देनजर आरडब्ल्यूए भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। नई दिल्ली के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। कई आरडब्ल्यूए ने पेट्रोलिंग में पुलिस का सहयोग करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि वह एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों के साथ मिलकर आसपास का सौंदर्यींकरण कर रहे हैं। रविवार को तालकटोरा उद्यान में पौधरोपण भी कराया गया। बिरला मंदिर के पास स्थित अंडरपास की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल ली है, ताकि कोई असामाजिक गतिविधियां न हों और सम्मेलन सुचारु रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य पुलिस की पेट्रोलिंग में मदद करेंगे।

गोल मार्केट आरडब्ल्यूए के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कॉलोनी में एंबुलेंस से लेकर अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था रहेगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने उनका सहयोग किया है। तीन दिन दुकानें तो बंद रहेंगी लेकिन आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। आईटीओ के पास विक्रम नगर आरडब्ल्यूए के सचिव मुन्नी लाल वर्मा ने बताया कि पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संपर्क में है। यह इलाका प्रगति मैदान से ज्यादा दूर नहीं है। कॉलोनी में स्थित दुकानें खुली रहेंगी, हालांकि जरूरी कार्य होने पर ही कॉलोनी से बाहर जाने की अनुमति दी है।

जी-20 के लिए पालम वायु सेना स्टेशन तैयार
जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए पालम वायु सेना स्टेशन तैयार है। रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पालम वायु सेना स्टेशन सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे प्रमुखाें के लिए पालम वायु सेना स्टेशन तैयार है। इस निरीक्षण के दौरान वह इंडिया गेट के सी हेक्सागोन, अकबर रोड, तुगलक रोड, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, धौला कुआं, थिमैया मार्ग सहित अन्य जगहों पर भी दौरा करने गए।

सम्मेलन से जुड़े काम के लिए भुगतान नहीं करने का आरोप
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह जी-20 सम्मेलन के लिए काम कर रहे ठेकेदारों का भुगतान नहीं कर रही है। ठेकेदारों के काम रोकने की धमकी देने के बावजूद सरकार उनकी बातें नहीं मान रही है। भाजपा का कहना है कि अगर समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो पूरे विश्व में भारत की जगहंसाई होगी। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार से टकराव के कारण दिल्ली सरकार साजिश रच रही है।

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment