Indian Stock Market : मैं गिरावट निफ़्टी 20 हजार से गिरा निचे, सेंसेक्स भी हुआ लाल

Stock Market Update: शुरुआती कारोबार के 15 मिनट के बाद ही सेंसेक्स 122.90 अंक यानी 0.18 फीसदी फिसलकर 67,098.23 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 19,964.50 के लेवल पर आ गया.

Stock Market Today: Top 10 things to know before the market opens

Stock Market Opening, 13 September 2023: आज शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत लाल निशान में हुई है. कल भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बाजार शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में पहुंच गए. आज सेंसेक्स (Sensex) 67,226.86 के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) आज भी 20,000 के ऊपर नजर आ रहा है. आज बाजार में बैंकिंग और आईटी दोनों ही सेक्टर में बिकवाली हो रही है. Stock Market Today: Sensex, Nifty rise on positive global cues; mid, smallcaps hit fresh 52-week highs | Mint

निफ्टी 20,00 के नीचे फिसला

किन शेयरों में है तेजी?

इसके अलावा तेजी वाले शेयरों की लिस्ट नें पावर ग्रिड सबसे ऊपर है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एमएंडएम, भारती एयरटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक में खरीदारी हो रही है.

किन सेक्टर्स में है तेजी?

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में बिकवाली रही है. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और मीडिया सेक्टर में तेजी है.
Harnam
Author: Harnam

Leave a Comment