Stock Market: रिकॉर्ड लेवल पर खुले भारतीय बाजार, ऑटो सेक्टर समेत चमके इन कंपनियों के शेयर्स

Stock Market Update: आज सेंसेक्स पहली बार 67,659.91 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी आज 20,156.45 के रिकॉर्ड लेवल पर ओपन हुआ है. 

 

Stock Market Opening Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) रिकॉर्ड लेवल पर शुरुआ हुआ है. आज सेंसेक्स पहली बार 67,659.91 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी आज 20,156.45 के रिकॉर्ड लेवल पर ओपन हुआ है. आज बाजार में लगातार 11वें दिन बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार की शुरुआत में आईटी सेक्टर में एक्शन देखने को मिल रहा है.

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

Stock Market Bull Images – Browse 28,128 Stock Photos, Vectors, and Video |  Adobe Stock

सेंसेक्स अभी 197.43 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 67,716.43 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 48.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 20,151.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

ग्लोबल मार्केट में है तेजी

आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में बढ़त दिखी है. इसके अलावा डाओ फ्यूचर्स भी हरे निशान में दिख रहा है. डाओ जोंस करीब 300 अंक चढ़ा है. कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

 

बढ़त वाले शेयर्स

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ एचसीएल टेक ट्रेड कर रहा है. एचसीएल टेक का स्टॉक 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 1300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा आज टाटा मोटर्स, विप्रो, फएचडीएसी बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, ICICI Bank, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस, टाटा स्टील, आईटीसी और एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

गिरावट वाले शेयर्स 

आज गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में एशियन पेंट्स सबसे नीचे दिख रहा है. एशियन पेंट्स के शेयर आज 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा एचयूएल, टाइटन, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, एलटी और मारुति के शेयरों में बिकवाली रही है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment