भारत ने रोकी कनाडा के लिए वीजा सर्विसेज, कनाडा उच्चायोग को राजनेताओं और कर्मचारियों की संख्या कम करने चेतावनी

नई दिल्ली । भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है , कनाडा की हरकत का भारत कड़ा जवाब देने के मूड मे नजर आ रहा है । भारत ने कठोर कदम उठाते हुए कनाडाई नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी है। साथ ही ई-वीजा को भी निलंबित कर दिया गया है।

भारत ने कनाडा से साफ शब्दों में कह दिया है कि जो खालिस्तानी आतंकी कनाडा में रह रहे हैं उन पर कार्रवाई करते हुए भारत को सौंपे।  भारतीय भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने अपने साप्ताहित मीडिया ब्रीफिंग में कनाडा से जुड़े पत्रकारों के तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया और भारत के कूटनीतिक कदम की जानकारी दी। अरिंदम बागची ने भारत में वॉन्टेड लोगों को कनाडा में पनाह दिए जाने से लेकर वीज़ा और राजनयिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवाल पर कहां की भारत किसी भी सूरत पर सुरक्षा व आतंकवाद पर समझौता नहीं करेगा लिहाजा भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्य मुद्दा आतंकवाद व सुरक्षा का ही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत में वॉन्टेड लोगों को कनाडा में पनाह दिए जाने से लेकर वीज़ा और राजनयिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखा , भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग से कहा गया है कि वह अपने राजनयिकों और संबंधित कर्मचारियों की संख्या में कटौती करें क्योंकि भारत और कनाडा के इस सर के कर्मचारियों व अधिकारियों में दोनों देशों के बीच संख्या में बहुत बड़ा अंतर है ऐसे में इस तरीके का संतुलन बनाना भी बहुत जरूरी है।

भारत में वॉन्टेड लोगों को कनाडा में पनाह दिए जाने के सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा, “उन्हें कनाडा में सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा रहा है, भारत चाहता  हैं कि कनाडा सरकार ऐसा न करे और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन पर आतंकवाद के आरोप हैं या उन्हें यहां भेजें। हमने पिछले कुछ वर्षों में 20-25 से अधिक लोगों के प्रत्यर्पण या कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से अनुरोध किया है। लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली ,एक्सट्रेमिस्ट अलगाव टेररिज्म पर कनाडा द्वारा  कोई एक्शन नहीं किया गया है ।”

कनाडा में पढ़ रहे भारतीय बच्चों की चिंता के सवालों के जवाब मे भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा की भारत सरकार ने इस संदर्भ में एक एडवाइजरी जारी कर दी है और भारत के हाई कमीशन,कॉन्सुलेट ऑफिस वहां रहने वाले भारतीयों व भारतीय छात्रों के संपर्क में हैं ।

भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि कनाडा ने जो भी आरोप भारत पर लगाए हैं वह पूरी तरह से निराधार है।

Report by : Narender Dhawan

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *