भारतीय बाजारों में कल यानि शुक्रवार को iphone 15 की लॉन्चिंग की गयी। जिसे ले कर लोगो में काफी ख़ुशी नजर आ रही थी। कई जगहो पर स्टोर या दुकान खुलने से पहले ही लोग लम्बी कतरो में लगे हुए थे ये तो आप सब ने देखा। हालंकि ipone 15 को भारतीय बाजार में आये 24 घंटे भी नहीं बीते और लोग iphone 15 लेने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार है | ऐसा में ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली के कमला नगर मार्किट से आया है। जहा एक दुकान पर iphone 15 लेने पहुंचे ग्राहक और दुकान के कर्मचारी के बिच जम कर हाथापाई हो गयी। दुकानदारों का कहना है की महज सप्लाई में थोड़ी देर हुई इस लिए ग्राहक नाराज हो गया और लड़ाई करने लगा। फिलहाल मारपीट करने वाले ग्राहक के खिलाफ क्रोमा सेंटर वालो ने क़ानूनी कार्रवाई की है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।https://x.com/ANI/status/1705523677562110314?s=20

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment