Stock Market में उतार-चढ़ाव जारी, बैंकिंग-IT सेक्टर में हो रही बिकवाली, Delte Corp 17 फीसदी टूटा

Stock Market Update: आज बाजार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा जीएसटी नोटिस की वजह से डेल्टा कॉर्प के शेयर खुलते ही 17.50 फीसदी फिसल गए हैं. अभी शेयर 144.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है इस हफ्ते देखा जाये तो शेयर मार्किट मैं उतार चढ़ाव देखने को मिला 

Stock Market: Stock Market Today | Stock Market Live News Update

Stock Market Opening, September 25: शेयर मार्केट (Share Market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव जारी है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 38.37 (Sensex) अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 66,047.94 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 19,676.45 के लेवल पर फ्लैट कारोबार कर रहा है.

डेल्टा कॉर्प के शेयर 17.5 फीसदी फिसले

आज बाजार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा जीएसटी नोटिस की वजह से डेल्टा कॉर्प के शेयर खुलते ही 17.50 फीसदी फिसल गए हैं. अभी शेयर 144.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

16822 करोड़ रुपये मांगे सरकार ने 

आपको बता दें कसीनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प पर 11140 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया होने का आरोप लगा है. इसे लेकर कंपनी की तरफ से टैक्स नोटिस जारी किया जा चुका है. 11140 करोड़ के अलावा कंपनी से सरकार ने ब्याज की राशि मिलाकर कुल 16822 करोड़ रुपये मांगे है.

MARKET WRAP: Sensex cracks 551 pts as rupee breaches 73/$; IT, autos fall

14 कंपनियों के स्टॉक्स में हो रही खरीदारी

आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में 14 कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 16 कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है. आज एलटी के शेयर सबसे ज्यादा फिसले हैं.

किन कंपनियों के शेयरों में हो रही है बिकवाली?

अगर आप गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एलटी के अलावा इंफोसिस, विप्रो, ICICI Bank, एचसीएल टेक, पॉवर ग्रिड, टीसीएस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआई, एचयूएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट जारी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment