आज सनातन दिल्ली संत महामंडल यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और अन्य हिंदू संगठनों ने सनातन पर विवादित बयान देने वालों का पुतला दहन किया। हिंदू संगठनों ने सरोजिनी नगर डिपो से तमिलनाडु हाउस तक एक विरोध मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने रोक लिया।
दरअसल कुछ दिन पहले उदय निधि स्टालिन, स्वामी प्रसाद मौर्य, कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे और प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था। वहीं, अब सनातन दिल्ली संत महामंडल यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और अन्य हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है। सोमवार को दिल्ली के सरोजिनी नगर डिपो से तमिलनाडु हाउस तक एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसे पुलिस ने लीला होटल के पास ही रोक लिया गया। इसके चलते प्रदर्शनकारियों ने हिंदू विरोधी बयान देने वाले उन नेताओं के पुतलों का दहन वहीं कर दिया।