पटाखों की हो रही ऑनलाइन डील, आलू बम, अनार और रॉकेट की लग रही बोली

 

सुप्रीम कोर्ट के पटाखों की बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद जिले में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री जारी है। विभिन्न कंपनियों के पटाखों के फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर उनके रेट बताकर ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। आरोपी ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के बाद घर पर ही पटाखे भेजने का दावा कर रहे हैं। हालांकि आरोपी अपनी दुकान या घर का पता बताने और कैश ऑन डिलिवरी देने से इंकार कर रहे हैं।

 

 

जिले में जारी अवैध खरीद बिक्री के आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से पटाखों के पैकेट के तस्वीर भेजी। आरोपी ने पटाखे बिक्री का पुराना काम बताकर ऑर्डर देने के कुछ घंटों में ही डिलिवरी का दावा किया। आरोपी ने चंद मिनटों में ही अलग-अलग ब्रांड के कई तरह के फोटो फिर से व्हाट्सएप पर भेज दिए। उसने तेज आवाज वाले आलू बम का के दस पीस के पैकेट की कीमत 350 रुपये बताई।

जबकि अनार के पैकेट की कीमत 300 रुपये और मीडियम साइज के रॉकेट की कीमत 500 रुपये से शुरू होने की बात कही। वॉइस चैटिंग में उसने कहा कि बड़े साइज का रॉकेट की कीमत 1200 रुपये है। आराेपी से डिस्काउंट की बात की गई तो उसने कहा कि अगर बाजार से कम रेट में हो तभी हमसे खरीदारी करना। आरोपी ने कहा कि भुगतान एडवांस और ऑनलाइन करना होगा। इसके बाद लोकेशन भेजने पर वह पटाखों की होम डिलिवरी कराएगा।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment