दिल्ली पुलिस के कई SHO इधर से उधर, किस थाने का कौन प्रभारी? यहां देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली पुलिस थानों में बड़ा फेरबदल हुआ है। आज कई थानों के प्रभारियों को इधर से उधर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से एक लंबी सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में उन एसएचओ की पूरी डीटेल है, जिनका आज ट्रांसफर हुआ है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से एक लंबी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले थाना प्रभारियों की जानकारी है। दिल्ली में क्राइम कंट्रोल को पहले से और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है।जानकारी के अनुसार, जिन थाना प्रभारियों का नाम ट्रांसफर वाली लिस्ट में है, वह काफी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे। दिल्ली के सभी थानों को और ज्यादा ऐक्टिव मोड पर लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के बाद दिल्ली थानों की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। आपके इलाके में अब कौन एसएचओ हैं, इसका पता करने के लिए आप लिस्ट देख सकते हैं।

 

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के इन थानों मे आए ये नए  SHO

  • बाड़ा हिन्दू राव – बिशम्बर दयाल
  • बुराड़ी – अजीत कुमार
  • लाहोरी गेट- राजेंद्र प्रसाद
  • सदर बाजार- हीरा लाल
  • सराय रोहिल्ला- विकास राणा

SHO TRF LIST

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment