Loksabha Election Polls :पहले चरण में कहाँ कितना मतदान हुआ, सबसे ज्यादा बंगाल की जलपाईगुड़ी में 79.33% तो बिहार के नबादा सीट पर सबसे कम 40.2% मतदान

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के पहले चरण का चुनाव खत्म हो चूका है। 21 राज्यों के 102 सीटों पर 1625 प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की सभी पांच, महाराष्ट्र की पांच, असम और बिहार की चार-चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, छत्तीसगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे तक 102 सीटों पर करीब 60% मतदान दर्ज किया गया है। तीन बजे तक 49.78% मतदान दर्ज किया गया था। जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ वहां 2019 में 69.96% वोटिंग हुई थी

पहले चरण की 102 सीटों पर कितना मतदान हुआ?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 102 सीटों पर कुल 59.7% मतदान दर्ज किया गया है। आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा बंगाल की जलपाईगुड़ी में 79.33% वोटिंग हुई है। वहीं बिहार के नबादा सीट पर सबसे कम 40.2% लोगों ने वोटिंग की है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों में पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक सहारनपुर सीट पर सबसे ज्यादा 63.29% और रामपुर सीट पर सबसे कम 52.42% वोटिंग हुई है। उत्तराखंड की सभी पांच सीटों में पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर सबसे ज्यादा 59.36% और अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम 44.43% वोटिंग हुई है। मध्य प्रदेश की छह सीटें पर शाम पांच बजे तक छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85% और सीधी सीट पर सबसे कम 51.24% वोटिंग हुई है। राजस्थान की 12 सीटें पर शाम पांच बजे तक गंगानगर सीट पर सबसे ज्यादा 60.29% और करौली धौलपुर सीट पर सबसे कम 42.53% वोटिंग हुई है।

पिछली बार 102 सीटों पर कितना मतदान हुआ था?
2019 के लोकसभा चुनाव में इन 102 सीटों पर कुल 69.96% मतदान हुआ था। इन सीटों में सबसे ज्यादा मतदान अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पूर्व सीट पर हुआ था। यहां के 87.03% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, सबसे कम मतदान बिहार की नवादा सीट पर हुआ था। यहां के महज 49.73% मतदाताओं ने वोट डाला था।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment