ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद मृत घोषित कर दिया गया है। यह दुर्घटना रविवार को पूर्वी अज़रबैजान में पहाड़ी इलाकों और बर्फीले मौसम में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच हुई।ईरान के राष्ट्रपति और अन्य उच्च अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर सोमवार को एक जंगल में पूरी तरह से जला हुआ पाया गया।ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे में मारे जाने के बाद सभी मृतकों की लाशें तबरेज शहर भेजी जाएंगी. ईरान के रेड क्रीसेंट के मुखिया पीर होसैन कोलिवंद के हवाले से वहां के ‘तसनीम न्यूज’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. सोमवार सुबह पीर होसैन कोलिवंद ने यह भी बताया कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद वहां की सरकार ने दुख जताया है. सोमवार सुबह जारी किए गए बयान में इब्राहिम रईसी को ऐसा मेहनती राष्ट्रपति करार दिया गया, जो कि ईरान की जनता की सेवा और देश की प्रगति में योगदान दे रहा था. स्टेंटमेंट के अनुसार, “वह वादे पर अडिग रहे और देश के लिए न्यौछावर हो गए.” हालांकि, कैबिनेट की ओर से यह भी साफ किया गया कि हेलीकॉप्टर हादसे की वजह से ईरान के आंतरिक मामलों और सरकारी कामकाज में कोई बाधा नहीं आएगी.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद वहां की सरकार ने दुख जताया है. सोमवार सुबह जारी किए गए बयान में इब्राहिम रईसी को ऐसा मेहनती राष्ट्रपति करार दिया गया, जो कि ईरान की जनता की सेवा और देश की प्रगति में योगदान दे रहा था. स्टेंटमेंट के अनुसार, “वह वादे पर अडिग रहे और देश के लिए न्यौछावर हो गए.” हालांकि, कैबिनेट की ओर से यह भी साफ किया गया कि हेलीकॉप्टर हादसे की वजह से ईरान के आंतरिक मामलों और सरकारी कामकाज में कोई बाधा नहीं आएगी.