दिल्ली में चुभती जलती गर्मी का दौर शुरू हो गया हैlरविवार को काफी हद तक गर्मी रही l दिल्ली के कई क्षेत्रों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जो इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किया गया जो अब का सबसे अधिक तापमान है l भारत मौसम विभाग ने शनिवार से लू चलने का अलर्ट जारी किया है l दिल्ली में बुधवार को तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस , गुरुवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया l आई एम डी के अधिकारियों का कहना है की दिल्ली एन सी आर में इस समय साफ़ आसमान के साथ साथ गर्म शुष्क हवाएं चल रही है l मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के दौरान सीधी धूप पड़ रही है है जिससे सतह गर्म हो रही है l मौसन विभाग के अनुसार गर्म लू चलने की संभावना बताई गयी और बताया की हीटवेव की लहर चलेगी lमौसम विभाग ने अनुमान जताया कि सोमवार को ज्यादातर इलाको में लू की स्थिति बानी रहेगी l हवा की गति भी 25 से 35 किमी प्रति घंटे तक की रहेगीl इसके चलते लू ले थपेड़ो का एहसास और भी ज्यादा रहेगा l अनुमान है कि दिल्ली में भीषण गर्मी की यह स्थिति अगले एक हफ्ते तक बनी रहेगी l
दिल्ली के कुछ इलाकों में बिजली की उचित पहुंच नहीं है इसलिए इतनी भीषण गर्मी के चलते बिजली की भारी मांग बढ़ी l स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक , राजधानी में गुरुवार को बिजली की मांग में सबसे ज्यादा दोपहर 3.26 बजे 6,780 मेगावाट तक पहुँच गयी l बी एस ई एस राजधानी पावर लिमिटेड और बी वाई पी एल ने अपने अपने क्षेत्रों में अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया l