Weather Update: दिल्ली में बरसती गर्मी से झुलस रहे है दिल्लीवाले तो मनाली वालों की मौज हुई बर्फबारी

Weather update:-जहां देश भर के शहरों/राज्य में भयंकर गर्मी पड़ रही है।दिल्ली जैसे शहर विभीषण गर्मी से झुलस रहे हैं जहां तापमान 50 डिग्री पर है।

वही गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश में मनाली के रोहतांग डरने पर 30 मई 2024 दिन गुरुवार को बारिश और बर्फबारी हुई जिसकी वजह से गर्मी से थोड़ी रात मिली बर्फबारी के दौरान पर्यटक खूब मौज मस्ती करते नजर आए और इस संडे मौसम का खूब आनंद लिया

  1. । बर्फबारी को देख पर्यटक बहुत खुश हुए उनका रोहतांग जाने का पैसा वसूल हो गया।मौसम का अच्छा प्रभाव मनाली शहर में भी पड़ा और मनाली में भी बारिश देखने को मिली बर्फबारी से लोगों को गर्मी से थोड़ा आराम मिला और लोगों ने बर्फ से खूब लुत्फ उठाया।
Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment