Amul: अमूल दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी, 3 जून से लागू हो रहे है दाम

Amul: भारत में 3 जून, सोमवार को टोल टैक्स करो और अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।

एन एच ए आई में टोल टैक्सों में तीन से पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। अमूल के अनुसार 66 रुपए प्रति लीटर वाला अमूल गोल्ड दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा, वही अमूल भैंस का दूध ₹3 प्रति लीटर महंगा हो गया है।

अमूल भैंस का दूध जो 70 रुपए में मिलता था अब ₹76 प्रति लीटर मिलेगा।

  • बताया जा रहा है कि बढ़ती गर्मी की वजह से दूध का उत्पादन कम हो रहा है जिसकी वजह से उत्पादक कंपनियां लूट के दामों में बढ़ोतरी कर रही है।

वहीं दूसरी ओर टोल टैक्सों की बढ़ोतरी की दरों के लिए नही में कहा है इस साल टोल की दरों में वृद्धि लोकसभा के चुनाव के कारण देरी थी।बढ़ते हुए टोल टैक्स और करो से मिलने वाले एक्स्ट्रा टैक्स से राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार करने में सहायक होगा।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment