Delhi Building Collapse: करोल बाग में ढही एक बिल्डिंग, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapse: राजधानी दिल्ली में लगतार बिल्डिंग ढहने के मामले सामने आ रहे है। लगातार होती बारिश के बीच नया मामला करोल बाग का है। करोल बाघ के बाप्पा नगर इलाके में एक पुराना मकान ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसा के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं। राहत कार्य में जुटी एजेंसियों ने आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालाफिलहाल राहत और बचाव और कार्य चालू है। आस-पास के लोगों में इस घटना की वजह से डर का माहौल है।

मलबा हटाने का काम जारी
दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर में इमारत गिरने की यह घटना सुबह नौ बजकर 11 मिनट की है। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। बताया गया है कि इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया है और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मलबे को हटाने का काम जारी है।

DC को दिए जांच के आदेश
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें। कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं। इस हादसे के कारणों का पता लगाए। इस हादसे को लेकर उन्होंने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है।

दिल्ली पुलिस के मुता​बिक बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी वो करीब 25 वर्ग गज में बनी थी। यह बहुत पुरानी इमारत थी। दिल्ली फायर विभाग के दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर अभी कि तक आठ लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार इस बात की आशंका है कि कुछ और लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।

उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएं. सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी.

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment