दिल्ली मेट्रो की रफ्तार हुई धीमी, ब्लू लाइन पर केबल काट कर फरार हुए चोर।

दिल्ली वालों की यात्रा के लिए मेट्रो सबसे सुविधाजनक। एक बड़ा तबका सुबह-शाम मेट्रो से ही यात्रा करता है। इस बीच दिल्ली मेट्रो से एक बड़ी खबर सामने आई है। मेट्रो में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। सडीएमआरसी ने बताया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है। उन्हें असुविधा के लिए खेद है।

कीर्तिनगर-मोतीनगर के बीच हुई इस घटना की वजह से मेट्रो के परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है। इस घटना के कारण ब्लू लाइन पर मेट्रो धीमी रफ्तार से चलेगी। घटना को  लेकर डीएमआरसी ने बयान जारी किया है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी सांझा की है। डीएमआरसी ने बताया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात के समय परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो पाएगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित रुट पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है किया गया की वह अपनी यात्रा की योजना इसके मुताबिक ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय भी लगेगा।’ आप को बता दें कि ब्लू लाइन सबसे व्यस्त लाइन मानी जाती है। इसे दिल्ली मेट्रो में बाकी रुट के मुकाबले सबसे बिजी रूट भी कहा जाता है। अब मेट्रो के धीमी गती से चलने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना होगा।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment