भाजपा आम आदमी पार्टी के वोटर्स का नाम कटवा रही है: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। सीएम केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा चोरीछुपे तरीके से वोट कटवा रही है।  सीएम ने कहा कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने 11 हजार 18 वोट कटाने की एप्लीकेशन दी है। यह सिलसिला अभी तक जारी है।

1000-500 वोट कटवाने की आवेदन देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने का एप्लीकेशन दिया है। पिछले 1से दो महीने में ही उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने का आवेदन दिया है जिसकी प्रक्रिया चल रही है। एप्लीकेशन में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और जा चुके है या फिर उनकी मृत्यु हो गई है। हमने 500 को रैंडम तरीके से चेक किया। इन 500 में से 372 लोग वहीं अपने पते पर रह रहे थे। वह कही  और नहीं गए।

यानी उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है। जब हमने पुछताछ किया तो पता चला कि इनमें से अधिकतर वोटर आप के ही वोटर निकले। अगर एक विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रतिशत वोट कटते हैं तब चुनाव कराने का क्या मतलब है।  एक लाख 86 हजार के करीब वोट हैं जिसमें भाजपा इनमें से 11 हजार के करीब वोट कटवाने का आवेदन दे चुकी है।  पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका इसमें संदिग्ध है नजर आ रही है। जिनको हटाने की आवेदन आता है तो उनकी लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर डालना होता है। लेकिन, वहां ऐसा कुछ नहीं है।

केवल 487  आवेदन नजर आ रहे है,  जिसमें वोटर को हटाने को आवेदन दिया हैं। जबकि चुनाव आयोग इन पर कार्रवाई कर चुका है। चुनाव आयोग चोरी-छिपे भाजपा के आवेदन पर काम कर रहा है। 14 विधानसभाओं में से जनकपुरी विधानसभा से भाजपा की ओर से 6 हजार के करीब वोटर को हटाने की आवेदन आए है। संगम विहार में पांच हजार,  आरके पुरम में चार हजार के लगभग एप्लिकेशन मिली हैं।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment