राजधानी में मच्छरों से होले वाली बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू से हालात चिंताजनक बनी हुई हैं। दरअसल, इस साल डेंगू से होने वाली मृत्यु की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे पहले एमसीडी ने दो महीने पहले डेंगू से होले वाली 3 मौतों की सूचना दी थी।
एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह डेंगू के 273 नए मामले सामने आए थे। इस वर्ष अब तक डेंगू के कुल मामले छह हजार के करीब पहुंच चुके हैं, जो डेंगू के प्रकोप की गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं। साथ ही, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले सप्ताह मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 नए मामले दर्ज किए गए थे। एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण और रुके हुए पानी की समस्या मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा दे रहे है।
डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों से सरकारी और निजी अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। एमसीडी डेंगू के बढते मामलो को रोकने और मच्छरों के प्रजनन को रोकने के उदेश्य से घर-घर जाकर जांच कर रही है और लार्वा को नष्ट करने का अभियान चला रही है।