भाजपा ने जारी की 10 विधानसभा क्षेत्रों की चार्जशीट,आप विधायकों को लिया आड़े हाथ।

भाजपा की अरोपत्र समिति ने मंगलवार को 10 विधानसभा क्षेत्रो की चार्जशीट जारी कर दी है। जिन विधानसभाओं में की चार्जशीट जारी की गई है वहां  आम आदमी पार्टी के विधायकों को आडे हाथ लिया हैं। इसमें गंदा पानी, सीवर की समस्या, खराब सड़के, अयुष्मान योजना न लागू करने के साथ साथ दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ मॉडल जैसे विषयों पर आप को घेरा है। वहीं, चार्जशीट की नई टैगलाइन ‘दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल’ को भी जारी किया गया है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने चार्जशीट को जारी करते हुए कहा, दिल्ली की 70 विधानसभाओं में पार्टी ने विशेष सर्वे किया और क्षेत्रीय लोगों से बातचीत भी की, केवल यही नहीं बल्कि क्षेत्र की समस्याओं पर अध्ययन किया गया साथ ही क्षेत्रीय विधायक के बारे में लोगों की राय ली गई है।

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जनता के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है। भाजपा ने आम आदमी पर अरोप लगाते हुए कहा कि सर्वे में आप विधायक नाकारा साबित हुए है। आम आदमी पार्टी की ‘झूठी शिक्षा क्रांति’ की भी खिलाफत है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक को अपनी असफलताओं को सबसे छिपाने के लिए अपनी सीट इसी कारण बदलनी पड़ी है। भाजपा की इस चार्जशीट में आम आदमी के विधायकों के कामकाज की जांच की गई है। इसको लेकर बकायदा सर्वे कराया गया जिसमें विधायक और आप के खिलाफ नाकारात्मकता पाई गई थी।

आरोप पत्र कमेटी के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मादीपुर, मॉडल टाउन, बुराड़ी, मुंडका, कालकाजी, मालवीय नगर, गोकुलपुर, आरके पुरम, नरेला और मोती नगर विधानसभा की जनता पूरी तरह से अपने विधायक से नाराज है। इस बीच इस मौके पर आरोप पत्र समिति के सदस्य रमेश बिधूड़ी, कपिल मिश्रा, आर पी सिंह, राजा इकबाल सिंह, मिश्रा, आरती मेहरा, गुलशन विरमानी, ऋचा पांडे और सुनीता कांगरा मौजूद रहे।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment