संसद हमले की बरसी पर घेरे में आई मुख्यमंत्री आतिशी

साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की आज 23 वी बरसी पर उन शहीदों को श्रद्धांजली दी गई जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अतंकवादियों के मसूबों को नकाम किया था। संसद भवन में प्रधानमंत्री समेत, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी दलों के सांसदो ने श्रद्धांजली दी। इसी बीच आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने  मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला है। स्वाति ने आरोप लगाते हुए कहा कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की थी।

आम आदमी पार्टी बगावत कर चुकी स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह आरोप लगाया है। स्वाति ने लिखा, आज संसद हमले की 23वीं बरसी पर इस हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों और संसद स्टाफ़ को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करती हूं। यह देश कभी उनका बलिदान नहीं भूलेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के माता पिता ने इस आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड अफज़ल गुरु को बचाने के लिए माफ़ी याचिकाएं डाली, राष्ट्रपति को पत्र लिखे, साथ ही कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी। आज उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए और खुलकर बोलना चाहिए कि अफज़ल गुरु एक आतंकी था। यह हमला  केवल संसद पर नहीं, बल्कि इस देश के लोकतंत्र पर था।’

 

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment