दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां कर ली है। इसी बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साध रही है। सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम अतिशी ने कहा कि भाजपा झुग्गी में जाने का ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा (भाजपा) वोट मत देना क्योकिं पांच साल के लिए वो आपकी जरुरतों को पूरा नहीं करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने पांच सालों में अपकी जरुरतों को पूरा की है। उन्होंने फ्री बिजली, फ्री पानी, सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक में फ्री इलाज हो रहा है। अरविंद केजरीवाल एक ऐसे नेता हैं जो झुग्गी में रहने रहने वाले लोगों की फिक्र करते हैं। झुग्गी झुपड़ी वाले लोग भाजपा नेताओं से संबल कर रहे है। क्योंकि वह झुग्गी तोडेंगे और आपका वोट भी कांट देंगे। इसी बीच आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र पर निशाना साधा।
मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को स्कूल,बीजली,अस्पताल पर काम करने की जिम्मेदारी दी थी और उन्होंने सरकारी अस्पतालों पर काम किया और उन्हें पहले से बेहतर बनाया। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल नहीं आता है, सरकारी स्कूल अब शानदार हैं आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जो भी जिम्मेदारियां दी थीं, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों ने अमित शाह और भाजपा को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन उनके पद पर रहते हुए क्या हुआ? कानून व्यवस्था बिगड़ गई, हत्याएं हो रही हैं साथ ही गोलीबारी हो रही है।
यही कारण है कि लोगों को लगता है, अमित शाह कानून व्यवस्था को संभालने में समर्थ नहीं हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इस चुनाव में लोगों की चेतावनी है कि अमित शाह या तो कानून-व्यवस्था सुधारें, नहीं तो लोग जानते हैं कि कैसे क्या करना।