आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गो के लिए संजीवनी योजना और महिलओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत महिला सम्मान योजना में पार्टी पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजेगी। वहीं, संयोजक ने चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की बजाय 2100 रुपये देने की बात कही। आप का दावा है कि दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यह राशि 2100 रुपये कर दी जाएगी। 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। जिसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी उनके अकाउंट में हर महीने पैसे आने शुरू हो जाएंगे।
वहीं बुजुर्गो के लिए संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आया हूं। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा और इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। यह केजरीवाल की गारंटी है। जिसका रजिस्ट्रेशन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे।
आम आदमी पार्टी की इन योजनाओं को लेकर दिल्ली सरकार के दो विभाग ने सवाल उठाए है। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं और विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विज्ञापन जारी कर लोगों से अनुरोध कर कहा कि कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें।
जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीना नाम लिए भाजपा निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है औऱ उसके पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। जिसको लेकर आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।